मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया चल रही है। इस बार बीए, बीएससी, बीकॉम का ही क्रेज है। तकरीबन 1.25 लाख सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया यूजी लेवल पर चल रही हैं। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है। ऐसे में छात्र आईसीएसई और सीबीएसई के रिजल्ट आने के इंतजार में हैं। ऐसे में रिजल्ट आया तो एडमिशन भी देरी से होंगे। इसका असर क्लासेज पर पड़ेगा।

प्रोफेशनल में स्टूडेंट्स का इंट्रस्ट नहीं
बीते सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक कुल 40 हजार 447 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इनमें से 32 हजार 900 छात्रों ने पेमेंट किया है।हालांकि 20 जून से रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीते साल इस समय तक 80 हजार से अधिक रजिस्टे्रशन हो चुके थे। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार रिजल्ट की वजह से सब देरी से हो रहा है।