सर्दियों की त्वचा

सर्दी के मौसम में हर कोई अपनी स्किन की ड्रायनेस से परेशान रहता है और इसे दूर करने के लिए न जाने कौन-कौन से मॉश्चराइजिंग लोशन यूज करते हैं। मगर ये प्रॉडक्ट लोगों की स्किन को डैमेज कर रहे हैं। अब सवाल है कि इनसे बचने के लिए क्या करें? जिससे आप स्किन को हर डैमेज होने से बचा सकें।

खास ब्यूटी प्रॉडक्ट्स

स्किन स्पेशलिस्ट डॉ। पीके मित्तल बताते हैं कि हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है और जरूरी नहीं है कि हर प्रोडक्ट हर किसी को सूट भी करे। अगर कोई बॉडी लोशन आपको सूट कर रहा है तो उसे बिल्कुल न बदलें और अगर उससे आपको किसी तरह की प्रॉब्लम होती है तो उसे चेंज करने में संकोच न करें।

खास बातें

जो प्रॉडक्ट आपको सूट नहीं कर रहा तो उसे तुरंत चेंज करें।

- ऐसे लोशन और मॉश्चराइजर्स का यूज करें जो कलर और परफ्यूम फ्री हों। तो ये आपकी स्किन को कम नुकसान करेंगे।

- हर्बल प्रोडक्ट्स का दावा करने वाली चीजों को सोच-समझ कर ही यूज करें।

- अच्छे ब्रांड्स के प्रोडक्ट ही यूज करें।

दूर हो जाएगी स्किन प्रॉब्लम

आयुर्वेदिक डॉ। वाईपी सिंह का कहना है कि दरअसल प्रचार और होड़ के लिए कंपनियां इतने दावे करती हैं कि लोग उन्हें सच मानते हैं। आयुर्वेदिक प्रोडक्ट खरीदने से पहले इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि अगर डिब्बे पर लिखे इंग्रीडिएंट्स डिब्बे के अंदर भी हैं तो वो इतना फाइन लुक में नहीं होगा। अगर प्रोडक्ट में हल्दी मिली है तो वो पीले के अलावा किसी और रंग का हो ही नहीं सकता।

कुछ खास बातें

- मार्केट से खरीदने से बेहतर होगा कि आप घर में ही ऐसी चीजें बनाएं जो आपकी स्किन के लिए अच्छी हों।

- आयुर्वेद के नामचीन ब्रांड्स वाले प्रोडक्ट ही यूज करें।

- बहुत ज्यादा खुशबू और महंगी चीजों के पीछे भागना सही नहीं।

- इस मौसम में ऑयल बेस क्रीम ही यूज करें।

छू हो जाएगी ड्रायनेस

-गिलेसरीन और गुलाबजल को बराबर मात्रा में मिला लें। रात में गर्म पानी से हाथ, पैर, मुंह धोकर इसे लगाएं। इससे आपकी स्किन की ड्रायनेस खत्म हो जाएगी।

-  हथेली पर चार बूंद बादाम का तेल लें, इसमें 5-7 बूंद पानी डालकर अच्छी तरह हथेली पर मिलाएं। जब ये सफेद हो जाए तो पूरी बॉडी पर इसे लगाएं।

- नारियल तेल में बराबर मात्रा में तिल का तेल मिलाएं और नहाने के बाद हल्की गीली स्किन पर इसे अच्छी तरह रगड़ें। इससे आपको पूरे दिन स्किन पर कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

- सिर्फ नारियल तेल को भी हल्की गीली स्किन पर लगाने से पूरे दिन ड्रायनेस नहीं होगी।