योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन अमल नहीं होता

आदेश के बावजूद नहीं बने ई-रिक्शा स्टैंड

-आरटीओ ने दिए थे ई-रिक्शा स्टैण्ड बनाने के आदेश

-जगह भी चिह्नित की गई, पर नहीं बन सके स्टैंड

Meerut । शहर की सड़कों पर बेतरतीब तरीके से रेंग रहे ई-रिक्शा के अभी तक ठिकाने तय नहीं हो सके हैं। ऐसा तब है जब ट्रैफिक प्रॉब्लम पैदा कर रहे इन रिक्शा के लिए छह माह पूर्व अलग स्टैंड बनाने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके, ये ई-रिक्शा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नासूर बने हैं।

बनने थे ई-रिक्शा स्टैंड

शहर में ई-रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि, ये पब्लिक के लिए अधिक सुविधाजनक साबित हो रहे हैं। वहीं, शहर के ट्रैफिक सिस्टम के मुश्किलें पैदा कर दी हैं। ऐसे में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भी पब्लिक की सहूलियत को देखते हुए ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाने के निर्देश दिए थे। जबकि फोकस में ई-रिक्शा के संख्या के हिसाब से दिल्ली रोड, गढ़ रोड व हापुड रोड को रखा गया था।

ये था प्रस्ताव

विभाग के अनुसार भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अनुसार ई-रिक्शा की संख्या तय की गई थी। इसके लिए विभाग ने शहर के बाजारों का भी एक सर्वे किया था। प्रस्ताव में चिह्नित मार्केट और इलाकों में 10-10 ई-रिक्शा चलाए जाएंगे।

इन जगह बनने थे स्टैंड

1. थाना सदर बाजार से सदर बाजार होते हुए सदर-घंटाघर-आबूलेन-बेगमपुल-आबूनाला रोड-कचहरी।

2. सदर-भैसाली मैदान से रोडवेज-बंसल सिनेमा-जीआईसी-आरजी कॉलेज-कचहरी।

3. सदर थाने से महताब सिनेमा-केसरगंज-रेलवे रोड चौराहा-सिटी रेलवे स्टेशन।

4. जीरो माइल से लालकुर्ती-मेरठ कॉलेज-मवाना स्टैंड।

5. जीरो माइल से रजबन-कैंट रेलवे स्टेशन-कंकरखेड़ा।

6. जेल चुंगी-विक्टोरिया पार्क-सूरजकुंड, गांधी आश्रम-सोहराब गेट बस स्टैंड।

ई-रिक्शा के स्टैंड के लिए स्थान चिह्नित किए गए थे, लेकिन नगर निगम की एनओसी न मिलने के चलते अभी प्रस्ताव पर काम शुरू नहीं हो सका है। जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

-रंजीत कुमार, एआरटीओ प्रशासन