- प्रत्येक पार्षद को भरवाने होंगे दो हजार फॉर्म

- स्मार्ट सिटी के लिए भरे जाएंगे मैन्यूअल फॉर्म

Meerut। मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चल रही वोटिंग को बढ़ाने के लिए हर पार्षद को दो हजार मैन्यूअल फार्म भरवाने होंगे। महापौर इसके लिए सभी पार्षदों को फार्म उपलब्ध करा दिए हैं।

वोटिंग के लिए एक सप्ताह बचा है

स्मार्ट सिटी के लिए अब एक सप्ताह शेष बचा है। 25 जून तक इसके लिए वोटिंग करनी है। अभी तक करीब 12 हजार ही वोटिंग हो पाई है। वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने यह कदम उठाया है।

घर-घर जाएंगे सभासद

मैन्यूअल फार्म लेकर सभी सभासद घर-घर जाएंगे। उन फार्म को भरवाकर जल्द से जल्द नगर निगम में जमा कराने होंगे। उन फार्म के माध्यम से नगर निगम के कर्मचारी स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर वोटिंग कराएंगे।

शिकायत केंद्र पर होगी वोटिंग

नगर निगम में फरियाद लेकर आने वालों के लिए भी वोटिंग की व्यवस्था की गई है। शिकायत केंद्र पर जो भी शिकायत लेकर आएगा या फिर अन्य विभाग में शिकायत लेकर आता है तो उसको शिकायत केंद्र पर भेजकर वोटिंग कराई जाएगी।

पार्षदों को दो हजार मैन्यूअल फार्म दिए गए हैं। वह घर-घर जाकर उन फार्मो को भरवाएंगे। उसको नगर निगम में जमा कराना होगा। उसके बाद उनसे वोटिंग कराई जाएगी।

-हरिकांत अहलूवालिया, महापौर