मेरठ । नए शिक्षा सत्र 2024-25 से महावीर विश्वविद्यालय कई रोजगारपरक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा। इन कोर्स के माध्यम से युवा न सिर्फ रोजगार प्राप्त कर सकेंगे बल्कि नये आयाम भी स्थापित कर सकेंगे। यह जानकारी महावीर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ। देवेंद्र शर्मा ने दी।

एमओयू साइन किया उन्होंने बताया कि महावीर विश्वविद्यालय ने नेशनल काउंसिल बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंड स्किल डेवलपमेंट से एडवांस डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को लेकर एमओयू साइन किया है, जिसकी न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी काफी अच्छी साख है।

कई कोर्स हैं उपलब्ध

उन्होंने बताया कि महावीर विश्वविद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए अब विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बनाने के लिए तीन वर्षीय ग्रेजुएशन व दो वर्षीय डिप्लोमा और छह माह सर्टिफिकेट जैसे प्रोग्राम उपलब्ध है जिसमे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डिजिटल मार्केटिंग, पैरामेडिकल डिप्लोमा आदि है।