मेरठ (ब्यूरो)। किसान दिवस के अवसर पर पौहल्ली सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय में किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें कृषि विभाग, बीकॉम विभाग, बीएससी विभाग, एजुकेशन विभाग के समस्त स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें कृषि में प्रयोग की जाने वाली नई नई तकनीक, जैविक खेती, बीज और कई विषय पर अपने विचार रखे।

देश की ताकत हैं किसान
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने किसानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहाकि किसान देश की ताकत हैं। इस दिन किसान दिवस के तौर पर मनाने का मकसद किसानों की समस्याओं की ओर सभी का ध्यान खींचना है। इस दिन किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हैं।

केंद्र की योजनाएं बताईं
इस मौके पर स्टूडेंट्स ने किसानों की योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही भारतीय किसानों को नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ। अनुज कुमार, डॉ। अभिषेक त्यागी, डॉ। संजय यादव, भारत कुमार, विनोद कोठारी, शुभम शर्मा, रोहित मलिक, रवि पांडेय, संघमित्रा, अनु तोमर, प्रिंसी गर्ग, स्वीटी आदि उपस्थित रहे।