यह थी घटना

मंगलवार को कंकरखेड़ा के फाजलपुर में रहने वाले सूबेदार खचेड़ू के बेटे बंटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बंटी सिटी के एक प्राइवेट स्कूल में बारहवीं का छात्र था। पुलिस ने तफ्तीश की, कत्ल का असली कारण निकलकर सामने आया और कातिल भी पकड़ा गया। कातिल कोई और नहीं, बल्कि मृतक छात्र की फाजलपुर की गर्लफ्रेंड का फौजी पति बुढ़ाना माजरा मुजफ्फरनगर का राकेश था।

आरोपी बोला

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान आरोपी फौजी राकेश को पेश किया गया। फौजी का कहना है कि बंटी ने उसकी पत्नी के साथ क्लीपिंग बनाई थी। साथ ही वह उसकी पत्नी को ब्लैकमेल करता था। कई बार मना करने पर भी वह नहीं माना था। स्कूल कॉलेज की दोस्ती थी तो पीछा छोड़ देना चाहिए था, लेकिन बंटी नहीं माना। आखिर में उसको मंगलवार के दिन बुलाया था और समझाने पर नहीं माना तो गोली मार दी।

जर, जोरू और जमीन

छोटी उम्र में ही बड़ी वारदातें करने से युवक पीछे नहीं हैं। अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए वे किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। कई ऐसे मामले आए हैं जिसमें प्रेम प्रसंग हत्या का कारण बना।

22 सितंबर को ब्रह्मपुरी एरिया के शिवशक्ति विहार निवासी लक्ष्मी की हत्या उसके ही घर में कर दी गई थी। पुलिस ने छानबीन में कत्ल की वजह प्रेम प्रसंग पर आकर टिक गई।

"घर में, स्कूल या फिर कंपनी में बच्चों को सही गाइडेंस नहीं मिल पा रही है। न ही गाइडेंस देने वाले। घरों में पैरेंट्स के पास टाइम नहीं है। बाहर कोई सही सलाह देता नहीं है। जो मिलता है वह सही नहीं होता। बाहर कंपनी ऐसी मिलती है जिससे वे गलत रास्ते पर चले जाते हैं। फिर पैसे की नीड इनको गलत रास्तों पर ले जाती है."

पूनम देवदत्त, काउंसलर