-कर्मचारियों ने एमडी से मिलकर की फर्मो के सत्यापन की मांग

-एमडी ने स्टॉफे अफसर को सौंपी जांच, दस दिनों में मांगी रिपोर्ट

Meerut: बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों के ईपीएफ घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को विभाग के एमडी विजय विश्वास पंत ने बिजली घरों में काम कर रहे कांट्रेक्टर्स व उनकी फर्मो के सत्यापन के लिए जांच बैठा दी है। एमडी ने पीवीवीएनएल के स्टॉफ अफसर एसके गुप्ता को मामले की जांच सौंपते हुए दस दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला

संविदा कर्मियों के ईपीएफ घोटाले से आक्रोशित कर्मचारी शुक्रवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी विजय विश्वास पंत से मिले। कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे विद्युत मजदूर पंचायत के सचिव दिलमणी थपलियाल ने एमडी से मिलकर उनका ईपीएफ न मिलने पर रोष जताया साथ ही कर्मचारियों ने सभी फर्मो की जांच कराए जाने की मांग की। कर्मचारियों की मांग पर एमडी ने स्टॉफ अफसर एके गुप्ता को प्रकरण की जांच सौंपते हुए दस दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

ईपीएफ गड़बड़ी मामले में सभी फर्मो की जांच कराई जा रही है। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त की जाएगी।

विजय विश्वास पंत, एमडी पीवीवीएनएल