मेरठ ब्यूरो। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे देश के साथ मेरठ में भी जोरो से तैयारी चल रही है। 13 से 15 अगस्त के मध्य यह अभियान चलाया जाना है जिसके लिए रविवार को कंकरखेड़ा क्षेत्र में भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी अधिवक्ता अजय दीवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा वितरण का कार्य किया गया।

सेल्फी भी अपलोड करें

दीवान ने बताया की राष्ट्रीय पर्व के इस पुनीत अवसर पर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के स्वाभिमान और सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अपने-अपने भवनों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर फहराना है और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर अवश्य अपलोड करनी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी सभी से हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने का आग्रह करते हुए कहा है कि तिरंगा भारत की शान का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इस अभियान को सफल बनाना और नागरिकों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना जरूरी है।मुख्य रूप से बृजपाल सिंह, राहुल, विकास, अरुण व जाकिर

आदि मौजूद रहे।