वीसी की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर कई लोगों को भेजे गए मदद के लिए मेल

कुलपति कार्यालय में तैनात प्रभारी विवेक सिंधु ने मेडिकल थाने में दी मामले की तहरीर

Meerut सीसीएसयू में फर्जी आईडी से मेल भेजकर हेल्प मांगने का मामला सामने आया है। जैसे ही इस बात की जानकारी कुलपति और अन्य स्टाफ के लोगों को हुई तो मामले की शिकायत मेडिकल थाने में की गई है।

ये है मामला

कैंपस के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर दिनेश कुमार की ईमेल आईडी पर दो सितंबर की शाम चार बजे नरेंद्र कुमार तनेजा 321 नाम की जीमेल आईडी से मैसेज आया। उसमें लिखा था, मेरी हेल्प कीजिए। प्रो। दिनेश कुमार ने उस पर लिख दिया कि सर हम आपके साथ हैं। इसके बाद शाम पांच बजे दूसरा मैसेज आया, इसमें लिखा था नीड अर्जेट हेल्प। प्रोफेसर दिनेश कुमार ने तुरंत कुलपति कार्यालय फोन कर स्थिति बताई तो जानकारी मिली कि किसी ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर मेल किए हैं। इसके अलावा कई दूसरे शिक्षकों को भी ऐसे ही मेल किए गए। इस मेल आईडी पर कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा का फोटो भी लगा हुआ है। पूरे मामले में कुलपति कार्यालय प्रभारी विवेक सिंधु की तरफ से मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सभी शिक्षकों-कर्मचारियों को बताया गया कि ऐसी किसी भी ईमेल पर विश्वास न करें। जानकारी मिली है कि सुरक्षा के लिहाज से यूनिवर्सिटी की सभी ऑफिशियल ईमेल आईडी के पासवर्ड बदले जा रहे हैं। एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि साइबर सेल को मामले की जांच में लगा दिया गया है।