- मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे एलएमआरसी के एमडी

-प्रस्तावित स्टेशन और रूट के डिजाइन की करेंगे स्टडी

Meerut: समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर चुके मेरठ मेट्रो प्रोजेक्ट को अब एलएमआरसी के एमडी का इंतजार है। एलएमआरसी एमडी द्वारा मेट्रो की डीपीआर को फाइनल टच दिया है। इसके लिए उनका अगले हफ्ते मेरठ आना प्रस्तावित है। एमडी के मेरठ दौरे के बाद ही संसोधित डीपीआर कमिश्नर के माध्यम से शासन को भेजी जानी है।

डीपीआर का आधार

मेरठ मेट्रो की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनकर तैयार हो चुकी है। अब प्रोजेक्ट को एलएमआरसी (लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन) के एमडी कुमार केशव द्वारा अंतिम रूप दिया जाना है। इसके लिए एलएमआरसी के एमडी को मेरठ आकर डीपीआर के आधार पर प्रस्तावित रूट और स्टेशन व डिजाइन आदि का भौतिक निरीक्षण किया जाना है। एमडीए की मानें तो एमडी के निर्देशन और सुझाव के बाद डीपीआर संसोधित कर शासन को भेजी जाएगी। शासन की स्वीकृति के बाद प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।

बॉक्स --

-एलएमआरसी एमडी की स्वीकृति के बाद कमिश्नर कार्यालय में पेश होगी डीपीआर

-कमिश्नर की स्वीकृति के बाद मुख्य सचिव को जाएगी डीपीआर

-केबीनेट नोट के लिए केबीनेट बैठक में रखा जाएगा मसौदा

-केबीनेट स्वीकृति के बाद केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

-केन्द्रीय नगर विकास और वित्त मंत्रालय देंगे अपनी रिपोर्ट

-स्वीकृति के बाद वित्त मंत्रालय कुल बजट की 20 प्रतिशत ग्रांट करेगा जारी

अगले सप्ताह एलएमआरसी के एमडी का मेरठ आना प्रस्तावित है। एमडी मेट्रो की डीपीआर के आधार पर प्रस्तावित रूट और स्टेशन का आदि का निरीक्षण करेंगे। उनकी स्वीकृति के बाद फाइनल डीपीआर बनाई जाएगी।

-विवेक भास्कर, एटीपी एमडीए