- किठौर के गांधी स्मारक स्कूल में देने आई थी हिंदी का एग्जाम

- छात्रा के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर

Meerut : किठौर स्थित गांधी स्मारक स्कूल में शाम की पाली में नकलची छात्रा पकड़ में आई। छात्रा को सचल दस्ते की टीम द्वारा पकड़ा गया था। छात्रा शाम की पाली में इंटर से हिंदी का एग्जाम देने आई थी। छात्रा के पास काफी सारी नकल की पर्चियां मिली थी। इन पर्चियों में हिंदी से संबंधित उत्तर नकल के लिए लिखी हुई थी। छात्रा पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

पांच टीचर्स को ड्यूटी से हटाया

इसी सेंटर पर पांच टीचर्स ऐसे पाए गए, जिनका सेंटर के पास कोई रिकॉर्ड नहीं था। जब इन टीचर्स का रिकॉर्ड चेक किया गया। इनके पास नियमों के अनुसार न तो शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र था न कोई सर्टिफिकेट और पहचान पत्र था। सभी टीचर्स को ड्यूटी से हटा दिया गया है।

केंद्रव्यवस्थापक को इस बारे में चेतावनी दे दी गई है। उन पांच टीचर्स को ड्यूटी से हटा दिया गया है और सेंटर पर नए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने को बोल दिया गया है।

-महेंद्र देव, जेडी