-आग में फर्नीचर समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए राख

Sarurpur : रोहटा ब्लॉक के गांव रासना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरे में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। वहीं ग्रामीणों ने आग पर कड़ी मेहनत कर काबू पाया।

फिर चूकी फायर ब्रिगेड़

रविवार की दोपहर करीब एक बजे रासना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरे से धुंआ निकलता देख वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। आग की सूचना से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कमरे का ताला तोड़ कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कमरे में रखी दो सेफ, संदूक, किताबों के साथ दस्तावेज जलकर राख हो गए। सूचना के दो घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में औपचारिकता के रूप में जरूर दो सिपाही पहुंचे थे। आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पहुंचे दमकल कर्मी खानापूर्ति करके लौट गए।