मेरठ (ब्यूरो)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शास्त्रीनगर में नगर निगम के नए कार्यालय के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई। रविवार को नई सड़क शास्त्रीनगर पर नगर निगम के नए भवन का शिलान्यास किया गया। इस नए कार्यालय के शहर के लोगों को करीब ड़ेढ साल का इंतजार करना होगा, जब 42 करोड़ की लागत से यह नया भवन बनकर तैयार होगा।

वीर सावरकर भवन होगा
नवरात्र के पहले दिन नई सड़क शास्त्रीनगर स्थित नगर निगम की भूमि पर चार मंजिला नए भवन का शुभारंभ रविवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने किया। इस दौरान नगर आयुक्त डॉ। अमित पाल शर्मा समेत भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे। इस नए भवन का निर्माण गाजियाबाद की पुंडरीकाक्ष डेवलपर्स करेगी। शिलान्यास के दौरान मेयर हरिकांत ने नए भवन के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस नए कार्यालय का नाम वीर सावरकर के नाम पर होगा। इसके अलावा इस भवन में बनने वाले सदन हाल का नाम वंदे मातरम् होगा। इसके लिए बोर्ड बैठक में नाम करण का प्रस्ताव रखा जाएगा।

ये रहे मौजूद
शिलान्यास समारोह में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्यसभा सदस्य डॉ। लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

फैक्ट्स एक नजर में
शास्त्रीनगर नई सड़क पर बनेगा नगर निगम का नया कार्यालय
नई सड़क पर खसरा संख्या 6,041 की जमीन पर बनेगा यह कार्यालय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत होगा निर्माण
चार मंजिला हो नगर निगम का नया भवन
इस भवन का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा
नई सड़क पर नगर निगम कुल 24 हजार वर्ग मीटर जमीन
जिसमें से करीब 14,024 वर्ग मीटर पर बनेगा नया कार्यालय
भवन निर्माण का बजट 42 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट
निर्माण अवधि करीब 18 माह निर्धारित

यह मिलेगी सुविधाएं
नए भवन में ग्राउंड फ्लोर पर महापौर कार्यालय और नगर आयुक्त कार्यालय होगा
निगम बोर्ड के लिए करीब 250 सदस्यों की क्षमता का आडिटोरियम बनाया जाएगा
जन शिकायत और टैक्स जमा करने के लिए तीन तीन काउंटर बनाए जाएंगे
ग्राउंड फ्लोर पर कांफ्रेंस हाल बनाया जाएगा
पार्किेंग स्थल की व्यवस्था रहेगी