और जीता गोल्ड

गरिमा चौधरी ने हिमाचल प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। गरिमा ने बेहद कम समय में ये जीत हासिल की। गरिमा ने इस चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। जो उनके भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।

हो गई थी चोटिल

लंदन ओलंपिक में भाग लेने के बाद कैलाशपुरी निवासी गरिमा चौधरी घुटने की चोट से परेशान होने लगी थी। जिसके बाद उन्होंने आराम किया और पटियाला साई सेंटर में काफी मेहनत की।

अब निगाहें भविष्य पर

गरिमा चौधरी ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बड़ी कामयाबी दर्ज की है। अब गरिमा की निगाहें भविष्य में होने वाली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप पर लगी है। जाहिर है इस साल एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित होने है। इन दोनों ही गेम्स में गरिमा चौधरी की निगाहें मेडल पर होगी। अगर गरिमा इन चैंपियनशिप में मेडल जीतने में कामयाब रहती हैं, तो ये काफी अच्छा होगा।

मैं चोट से परेशान थी, लेकिन अब ठीक महसूस किया है। फिर चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंची, काफी खुशी है कि मैंने यहां गोल्ड के साथ वापसी की है।

गरिमा चौधरी, जूडोका