मेरठ (ब्यूरो)। शहीद मंगल पांडे महिला पीजी कॉलेज के प्रसार व्याख्यान माला के तहत स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। इसके तहत डीसी आरएस को मासिक धर्म स्वच्छता एवं पोषण विषय पर एक व्याख्यान का दिया गया। इसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो। अंजू सिंह ने की।

खून की कमी बनी समस्या
मुख्य वक्ता के रूप में एलएल आरएम मेडिकल कॉलेज सें एसोसिएट प्रो। डॉ। मोनिका कश्यप रही। डॉ। मोनिका कश्यप ने कहाकि इस समय गल्र्स की मुख्य समस्या खून की कमी है। उसे उचित पोषण और योग के द्वारा ठीक किया जा सकता है।

इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रसार व्याख्यान माला समिति के समस्त सदस्य डॉ। एसपी राणा, डॉ। आरसी सिंह, डॉ। मनीष भूषण, डॉ। शालिनी सिंह, डॉ। ज्योति चौधरी का विशेष योगदान रहा।