मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान व सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अश्वनी मिश्र, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट आदि ने आम लोगों के साथ मिलकर क्लीन इंडिया के लिए श्रमदान किया। समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति एवं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे साल शानदार सफाई करने वाले बंधुओं को स्वच्छता प्रेरक सम्मान देकर सम्मानित किया।

स्वच्छता प्रेरक सम्मानित किए
वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के तिरंगा मैदान से स्वच्छता के लिए श्रमदान एवं स्वच्छता प्रेरक सम्मान समारोह का शुभारम्भ समूह चैयरमेन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, सीडीओ अश्वनी मिश्र, पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह आदि ने हरी झंडी दिखाकर किया। समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने पीएम मोदी की एक बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी हमारे सम्मानित बंधु हैं। क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया से देश बदल रहा है। समारोह को डीएम राजेश कुमार त्यागी, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी एवं सीडीओ अश्वनी मिश्र ने भी संबोधित किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रो। वीपी एस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, डॉ। राजेश सिंह, डॉ। डीपी सिंह, डॉ। एसएन साहू, डॉ। चंद्रपाल सिंह, डॉ। विवेक सचान, डॉ। अनिल जायसवाल, डॉ। सिद्धार्थ, रामयश सिंह, गुरूदयाल कटियार, एसएस बघेल, साधना, प्रीतपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।