मेरठ ब्यूरो। राज्य ललित कला अकादमी, संस्कृति विभाग व संस्कार भारती की ओर से इस्माइल कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें पश्चिम यूपी के प्रसिद्ध वरिष्ठ कलाकार डॉ। राजेंद्र ने क्रिएटिव लैंडस्केप का डेमोस्ट्रेशन दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लैंडस्केप बनाने की बारीकियों को विस्तार से समझाया। स्टूडेंट्स को सभी रंगों के विषय में जानकारी दी गई एवं विभिन्न प्रश्नों का समाधान भी कलाकार द्वारा किया गया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो। अनीता राठी ने अतिथि कलाकार को पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ। दिशा दिनेश द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की छात्राओं में तुबा समरीन प्रीति, विशाखा, निदा, प्राची, बुशरा, आयशा, लक्ष्मी, विप्रा नंदिनी एवं जितेंद्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा।