मेरठ (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी ने कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलपति स्वर्ण पदक, डॉ। शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, किसान ट्रस्ट पुरस्कार और मेरिट सर्टिफिकेट की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यूनिवर्सिटी ने निर्धारित प्रफोर्मा भी अपलोड कर दिए हैं। छात्रों को औपचारिकताएं पूरी करते हुए निर्धारित तिथि को कैंपस में जमा करना होगा। 20 दिसंबर तक सत्यापन नहीं होने तक स्टूडेंट्स को समारोह में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। स्टूडेंट्स के साथ अभिभावकों की संख्या पर यूनिवर्सिटी 20 दिसंबर को ही निर्णय लेगी। स्टूडेंट्स को दीक्षांत के दिन सुबह 10.30 बजे तक ऑडिटोरियम में पहुंचना होगा।

10 बजे पहुंचेंगी राज्यपाल
दीक्षांत समारोह का समय 11 बजे रखा गया है। समारोह में आने के लिए स्टूडेंट्स समेत सभी को नौ बजे से रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है। वहां पहुंचकर सभी अपने रजिस्टे्रशन करवा लें व सीटों पर बैठ जाए, 10 बजे समारोह में उपस्थित होने के लिए यूनिवर्सिटी में राज्यपाल व अतिथि पहुंच जाएंगे इसके बाद से समारोह की शुरूआत हो जाएगी। समारेाह को लेकर सीसीएसयू में तैयारियां अंतिम चरण में हैैं।

ये होंगे शामिल
सीसीएसयू में 22 दिसंबर को 11 बजे से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में यूपी के उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। दिनेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्य अतिथि की बात करें तो इस समारोह में इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डवलपमेंट (आईएसआईडी) के निदेशक प्रो। नागेश कुमार भी मौजूद रहेंगे। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में ये प्रोग्राम आयोजित होगा। समारोह में किसी तरह की परेशानी स्टूडेंट या मेहमानों को न हो इसको लेकर वीसी ने निर्देश दे दिए हैं कि पूरी तरह से इंतजाम किए जाए।

कोविड से बचाव के इंतजाम
समारोह में कोविड से बचाव के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा। सभी को मास्क व सेनिटाइजर लेकर आना होगा। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि सभी की थर्मल स्कै्रनिंग की जाएगी। अगर इस दौरान कोई बीमार मिलता है तो उसको समारोह में एंट्री नहीं दी जाएगी। समारोह के दौरान हर किसी को अपनी पानी की बोतल लानी होगी।

क्रीम जैकेट व गोल्डन पटका
समारोह में प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि सभी अतिथियों को क्रीम जैकेट पहननी होगी। वहीं मुख्य अतिथि व अतिथि गोल्डन, वीसी को सिल्वर और रजिस्ट्रार को चॉकलेट कलर का पटका पहनना होगा। वहीं अगर स्टूडेंट्स की बात करे तो वो विभागों के अनुसार विभिन्न कलर की कोई रेड, कोई ब्लैक तो कोई महरुन जैकेट पहनेगा। पटके में आरेंज, ग्रीन व सफेद कलर के पटके होंगे।