भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष दिवस आज

10 सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक वोट बनवाने के लिए भर सकते हैं फॉर्म

22 जनवरी तक चलेगी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और हटवाने की प्रक्रिया

7 विधानसभा में मेरठ के अंर्तगत

2740 पोलिंग बूथ है मेरठ में

1 जनवरी 2020 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा बनवा सकते हैं वोट

23 दिसंबर से 22 जनवरी के दौरान संशोधित वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन होगा।

10 बजे सुबह से शाम 4 बजे तक मतदान केंद्रों पर बनेंगे वोट।

वोटर लिस्ट से नाम हटवाने और वोटर लिस्ट में संशोधन भी करा सकेंगे।

बीएलओ के अलावा अन्य अधिकारी रहेंगे केंद्रों पर मौजूद।

<भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष दिवस आज

क्0 सुबह से लेकर शाम ब् बजे तक वोट बनवाने के लिए भर सकते हैं फॉर्म

ख्ख् जनवरी तक चलेगी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और हटवाने की प्रक्रिया

7 विधानसभा में मेरठ के अंर्तगत

ख्7ब्0 पोलिंग बूथ है मेरठ में

क् जनवरी ख्0ख्0 तक क्8 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा बनवा सकते हैं वोट

ख्फ् दिसंबर से ख्ख् जनवरी के दौरान संशोधित वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन होगा।

क्0 बजे सुबह से शाम ब् बजे तक मतदान केंद्रों पर बनेंगे वोट।

वोटर लिस्ट से नाम हटवाने और वोटर लिस्ट में संशोधन भी करा सकेंगे।

बीएलओ के अलावा अन्य अधिकारी रहेंगे केंद्रों पर मौजूद।

Meerut.Meerut। शहरवासियों को अब संडे को भी वोट बनवाने का मौका मिलेगा। सुबह क्0 से लेकर शाम ब् बजे तक वोट बनवाने के लिए लोग फार्म भरकर जमा कर सकते हैं। एडीएम प्रशासन रामचंद्र ने बताया कि रविवार के अवकाश में भी अपनी वोट बनवाने का मौका मिलेगा। सुबह क्0 से लेकर शाम ब् बजे तक वोट बनवाने के लिए लोग अपने फार्म भरकर जमा कर सकते हैं।

पोलिंग बूथ पर जाएं

आज पोलिंग बूथ पर जाकर कोई भी पात्र व्यक्ति अपने नए वोट के लिए आवेदन कर सकता है। ख्ख् जनवरी तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और हटवाने की प्रक्रिया संचालित होगी।

कमिश्नर ने की बैठक

कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने वोटर लिस्ट में संशोधन कार्यक्रम के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति अपना वोट बनवाने से न छूटे। इस दौरान एडीएम प्रशासन रामचंद्र के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।