मेरठ ब्यूरो। सच्ची सहेली संस्था की ओर से सीसीएसयू में गल्र्स के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान गल्र्स ने तेजगढ़ी से सीसीएसयू तक पैदल पैड यात्रा निकाली। इस दौरान गल्र्स को सेनेटरी पैड के लिए जागरूक किया गया। इसके बाद सीसीएसयू में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हेल्थ के बारे में बताया
इस दौरान डीएम दीपक मीणा, वीसी प्रो। संगीता शुक्ला और सरधना की एसडीएम जागृति अवस्थी मौजूद रही। संस्था की फाउंडर डॉ। सुरभि सिंह ने गल्र्स को हेल्थ के बारे में अवेयर किया। इस अवसर पर एसबीआई के एमडी संजय प्रकाश ने कहा कि सच्ची सहेली के साथ मिलकर नया सवेरा प्रोजेक्ट को मेरठ शहर के विभिन्न स्कूल्स में शुरू करने की पहल की है। इस अवसर पर इला, रचना, मालविका, जीनत, इंदु, राखी, शहनाज रिकिता आदि मौजूद रहे।