- सुभारती विवि की कैंटीन,अस्पताल में तोड़फोड़

- वर्चस्व को लेकर छात्रों में चल रही थी तनातनी

- गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ने हाईवे जाम किया

Meerut । सुभारती यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस के सामने बीएससी के छात्र को गोली मार दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर गार्डो को पीटते हुए कैंपस से फरार हो गए। घायल को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात से गुस्साए घाट गांव के लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। यही नहीं, सुभारती में भी तोड़फोड़ की गई। रोडवेज की बसों और वाहनों पर पत्थर बरसाए गए। विवि के गेट नंबर दो पर पेट्रोल डालकर कर आग लगा दी गई। दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग को काबू किया।

घाट गांव के निवासी आदित्य सुभारती यूनिवर्सिटी से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। शुक्रवार को आदित्य राज कैंटीन में बैठे थे। बारह बजे के करीब परतापुर के भराल गांव के दीपक सिरोही अपने साथ सद्दाम, रोहित, मोहित और सत्यांश को लेकर पहुंचा। आदित्य राज और दीपक सिरोही में विवि में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। दीपक ने साथियों के संग आदित्य की पिटाई शुरु कर दी। उस समय विवाद को जानी थाने की पुलिस ने सुलझा दिया। इसके थोड़ी देर बाद दीपक सिरोही पक्ष के युवकों ने आदित्य को कैंपस में बुला लिया। पुलिस के सामने ही हमलावरों ने आदित्य के सीने में गोली मार दी और गार्डो की पिटाई करते हुए कैंपस से भाग गए। घायल आदित्य को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। आदित्य को गोली लगने की सूचना पर घाट गांव के ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। सुभारती की कैंटीन और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की गई। भीड़ ने हाईवे पर आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की। सुभारती चौकी के प्रभारी संजय तोमर की गाड़ी भी तोड़ दी गई। गेट नंबर दो पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस लाठीचार्ज करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की गाडी बुलाकर आग को बुझा दिया गया। दीपक सिरोही समेत पांच युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।