1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए ई-पोथी ऐप तैयार

एससीईआरटी ने सभी विषयों की पुस्तकों का कराया डिजिटलाइजेशन

Meerut। सरकारी स्कूलों में किताबों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा 1 से 8वीं तक की सभी किताबों का डिजिटलाइजेशन कराया है। यानि अब बच्चे ई-बुक के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे।

ऐप पर किताबें

एससीईआरटी की ओर से डिजिटलाइज्ड की गई किताबों को ई-पोथी ऐप पर अपलोड किया गया है। एससीईआरटी की वेबसाइट से भी इन किताबों को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट के होम पेज ई-पोथी ऑप्शन पर क्लिक कर आवश्यकतानुसार क्लास व सब्जेक्ट की किताबों को डाउनलोड कर सकते हैं। इस पहल के जरिए सरकारी स्कूल के बच्चों को टेक्नोसेवी भी बनाया जाएगा।

विभाग देगा जानकारी

छात्रों व उनके अभिभावकों को ई-बुक के बारे में बताने का जिम्मा बेसिक शिक्षा परिषद ने एडी बेसिक, डायट प्राचार्य तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा है। वहीं टीचर्स को भी इस बारे में बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह एक बेहतर पहल है। इससे काफी बच्चों को लाभ प्राप्त होगा। इससे छात्र तकनीक को लेकर अपडेट हाे सकेंगे।

अशोक कुमार सिंह, एडी बेसिक, मेरठ

अक्सर किताबों की कमी की समस्या आती है। हर साल बच्चों को किताबें कम पड़ जाती है। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। इस पहल से हर बच्चे को किताबें उपलब्ध हो सकेगी।

सतेंद्र कुमार ढाका, बीएसए, मेरठ

यह अच्छी शुरुआत है। हमारी कोशिश है कि इसे बेहतर ढंग से लागू किया जाए, इसके लिए शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

तेजिंदर सिंह, डीसी ट्रेनिंग, बीएसए विभाग