मेरठ (ब्यूरो)। शास्त्रीनगर स्थित अमेरिकन किड्ज प्ले स्कूल व अमेरिकन स्कॉलर्स एकेडमी में बच्चों के लिए जिम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। जिनमें योग, एरियल योग, जिम्नास्टिक्स, रॉक क्लाइम्बिंग आदि का प्रदर्शन किया गया।

एजुकेशन पर जोर
डायरेक्टर डॉ। मोहिनी लांबा ने बताया की किस प्रकार अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल व अमेरिकन स्कोलर्स अकेडमी में अध्यापन व शिक्षा के अतिरिक्त फिजिकल एजुकेशन पर विशेष जोर दिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से शारीरिक क्षमताओं के विकास के लिए प्रयास किया जाता हैं।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम समापन से पहले सभी अतिथियों ने शुभकामना संदेश दिए। डॉ। पूनम देवदत्त ने बताया की बच्चों के समग्र शारीरिक विकास के लिए इस प्रकार की फिजिकल गतिविधियां अत्यधिक उपयोगी होती है। इस अवसर पर सेंटर हेड दिव्या गोयल, प्रेरणा लांबा, आयुषी शर्मा, साक्षी शुक्ला, इप्सा जैन और इल्मा आदि मौजूद रहे।