कानपुर (ब्यूरो)। अब शास्त्री नगर बड़ा सेंट्रल पार्क में शहनाई नहीं बज सकेंगी। पार्क में किसी भी तरह के सांस्कृतिक, सामाजिक व शादी समारोह पर रोक लगा दी गई है। कानपुर स्मार्ट सिटी की ओर से पार्क को करीब 2 करोड़ रुपए से डेवलप किया गया है। हालांकि इस पार्क पर लेबर डिपार्टमेंट का स्वामित्व है और प्रोग्राम के लिए लेबर डिपार्टमेंट से ही बुकिंग कराई जाती है।

नगर निगम ने जताई थी आपत्ति
नगरआयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने लेबर डिपार्टमेंट से पार्क में होने वाले पब्लिक प्रोग्राम की बुकिंग को लेकर आपत्ति जताई थी। पत्र जारी कर कहा था कि प्रोग्राम होने से पार्क में बनाए गए पाथवे, लाइट, वृक्षों पर अन्य डेवलपमेंट के वर्क को नुकसान पहुंच रहा है। इसके बाद श्रम विभाग ने आगामी बुकिंग पर लेकर रोक लगा दी है।

27 के बाद नहीं होगा कोई प्रोग्राम
सहायक श्रमायुक्त कीर्ति वर्धन ने बताया कि नगर निगम की आपत्ति के बाद अब कोई भी बुकिंग नहीं की जाएगी। 16 फरवरी से 27 फरवरी तक सुधांशु जी महाराज का प्रोग्राम पिछले साल ही बुक हो गया था। इसके बाद कोई नई बुकिंग नहीं की जा रही है।

पटाखे की दुकानें भी नहीं लगेंगी
दीपावली में लगने वाली पटाखों की दुकानें भी अब सेंट्रल पार्क में नहीं लगेंगी। इस पार्क में पारंपरिक रूप से रामलीला का आयोजन भी होता है, अब इस पर भी ग्रहण लग सकता है। इस फैसले का विरोध भी हो सकता है। हालांकि अब इस पार्क को सिर्फ लोगों के टहलने के लिए ही रखा जाएगा।