मेरठ ब्यूरो। बदमाशों ने तीन महीने से बंद आयुर्वेदिक सेंटर में सुरंग खोद डाली। सुरंग की जानकारी होने पर व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने राजफाश के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उधर, कप्तान ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया.मेडिकल थानाक्षेत्र के मयूर विहार निवासी शिवम की गढ़ रोड पर नंदन सिनेमा के सामने गांधी नगर में प्रिया ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त 22 में चोरों ने शोरूम के सामने स्थित नाले से सुरंग बनाकर लाखों रुपये की चोरी की थी। शोरूम के बराबर में न्यू मोहनपुरी निवासी डा। राम कुमार शर्मा का धन्वंतरि आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म का सेंटर है, जो करीब तीन महीने से बंद है।

फ्लश की आवाज सुनी

उन्होंने बताया कि सेंटर के पीछे वाले हिस्से में कर्मचारी अनिल तोमर, उनकी पत्नी गीता, बेटा नितिन और उसकी पत्नी छवि रहते हैं। अनिल ने बताया कि यहां का सेंटर बंद कर कुछ दूरी पर नया सेंटर चल रहा है। बुधवार रात घर में अनिल, बेटे की बहू छवि और बहू की दादी मौजूद थीं, जबकि गीता और नितिन रात की ड्यूटी पर गए थे। रात करीब एक बजे छवि ने सेंटर में मौजूद बाथरूम के फ्लश की आवाज सुनी तो अनिल को जानकारी दी। वह उठे और घर में देखा तो कोई नजर नहीं आया।

सुरंग पर स्टूल रखा था

बाहर देखा तो दो लोग थ्री व्हीलर लेकर खड़े थे। उनको देखते ही वाहन लेकर चले गए। उन्होंने डा। रामकुमार शर्मा को सूचना दी तो वह रात में ही पहुंच गए थे। पुलिसकर्मी भी आ गए थे, लेकिन कुछ नहीं मिला। सुबह अनिल ने सेंटर में देखा तो सुरंग पर एक स्टूल रखा था, जिस पर सफेद कपड़ा था। जैसे ही उन्होंने स्टूल हटाया तो सुरंग देखकर दंग रह गए। उन्होंने चिकित्सक को सूचना दी। जानकारी पर चिकित्सक, बड़ी संख्या में व्यापारी, सीओ और थाना प्रभारी भी पहुंच गए थे। व्यापारी नेता अजय गुप्ता, अंकुर गोयल, सुधांशु महाराज ललित और रजनीश कौशल आदि धरने पर बैठ गए थे। एसएसपी ने फूलबाग चौकी प्रभारी जयइंद्र जयंत को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ सिविल लाइंस अरङ्क्षवद चौरसिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चार टीम बदमाशों की तलाश में लगी हैं।

एडीजी से मिले व्यापारी, जताया विरोध

ज्वेलरी शॉप में सुरंग बनाकर चोरी के मामले में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता के नेतृत्व में मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल से उनके कार्यालय में मिले और घटना के खुलासे की मांग की। इस दौरान महामंत्री संजय जैन ने बताया कि गढ़ रोड पर प्रिया ज्वैलर्स शॉप में कुंबल कर चोरी का बुधवार रात को प्रयास किया गया है। इस मामले को लेकर सारे पदाधिकारी नवीन गुप्ता के साथ एडीजी जोन से मुलाकात करने पहुंचे। अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने एडीजी से मेरठ पुलिस को सक्रिय कर अपराधियों को गिरफ्तार कर घटनाओं के खुलासे की मांग की। इस मौके पर नीरज मित्तल, संजीव रस्तोगी, नरेंद्र सिंह, विजय आनंद अग्रवाल, अमित बंसल आदि मौजूद रहे।