हापुड़ के दो भाइयों के बीच चल रहा है संपत्ति विवाद

Meerut। अपर पुलिस महानिदेशक आफिस पर दिव्यांगों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि हापुड़ पुलिस दिव्यांग दिनेश अग्रवाल का उत्पीड़न कर रही है। सिटी सर्किल के कई थानों की पुलिस बुलाकर दिव्यांगों को गेट पर रोका गया। पांच लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल को एडीजी से मिलवाया गया।

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज नहीं

हापुड़ के रेलवे रोड स्थित अतरापुरा निवासी दिनेश अग्रवाल दिव्यांग हैं। उनका अपने भाई से ही ट्रस्ट की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। मामले की जांच सीओ सिटी हापुड़ कर रहे हैं। दिनेश अग्रवाल का कहना है कि पुलिस उनके भाई के दबाव में आकर काम कर रही है। भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है, जबकि दोनों भाइयों का सिविल कोर्ट में भी विवाद चल रहा है। सोमवार को आसपास के कई जनपदों के दिव्यांग दिनेश अग्रवाल के साथ एडीजी आफिस पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। एडीजी राजीव सभरवाल ने मामले में एसपी हापुड़ नीरज जादौन से बात की। पता चला कि सभी दिव्यांग पहले एसपी हापुड़ कार्यालय पर भी हंगामा कर चुके हैं। एडीजी ने एसपी हापुड़ को मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। दिव्यांगों को आश्वासन दिया गया कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करेगी। इसके बाद सभी दिव्यांग लौट गए।