मेरठ (ब्यूरो)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए एक बार फिर नगर निगम का सिटीजन फीडबैक शुरू हो चुका हे। स्वच्छता सर्वेक्षण का यह वह प्रमुख हिस्सा है, जिसमें हर साल नगर निगम को शहर के लोगों द्वारा साल भर किए गए अपने कामों के एवज में अंक लेने होते हैं यानि फीडबैक लेना होता है। पूरे साल के काम के आधार पर विभिन्न मानकों पर शहर के लोग निगम के लिए फीडबैक करते हैं। लेकिन स्थिति यह है कि हर साल निगम को अपने काम से ज्यादा प्रचार के आधार पर लोगों को फीडबैक जुटाने के कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा, लेकिन देखना यह है कि लोग फीडबैक में कितना इंट्रेस्ट लेते हैं।

फैक्ट्स एक नजर में
15 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा फीडबैक अभियान
10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के बीच होगी फीडबैक से रैकिंग जारी
9500 अंकों का होगा इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण
2475 अंक निर्धारित हैं सिटीजन फीडबैक
09 सवालों के देने होंगे जवाब फीडबैक में

इन पाइंट पर देना होगा फीडबैक
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, साफ-सफाई, नाला सफाई, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई समेत नगरीय व्यवस्थाओं

साल दर साल बढ़ रहा सिटीजन फीडबैक
वर्ष 2016- 224 अंक
वर्ष 2017-216.89 अंक
वर्ष 2018-605.73 अंक
वर्ष 2019-662.3 अंक
वर्ष 2020-736.27 अंक
वर्ष 2021-1157.17 अंक
वर्ष 2022-2047.08 अंक

2022-23 में स्वच्छ सर्वेक्षण की स्थिति
7500 कुल अंकों का था सर्वेक्षण
2250 अंक का था सिटीजन फीडबैक
15वीं रैंक थी देश में मेरठ नगर निगम की
5283.65 अंक मेरठ को मिले थे
2047.08 अंक सिटीजन फीडबैक में मिले थे
70.4 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण में मिले थे
90.9 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक में मिले थे

सात साल में स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली रैंक
वर्ष 2016- 69वीं रैंक
वर्ष 2017-339वीं रैंक
वर्ष 2018-323वीं रैंक
वर्ष 2019-286वीं रैंक
वर्ष 2020-41वीं रैंक
वर्ष 2021-27वीं रैंक
वर्ष 2022-15वीं रैंक

इन सवालों पर देना होगा फीडबैक
घर में हर दिन कचरा एकत्र किया जाता हैं।
घर में गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग करते हैं।
नगर के नाले पूरी तरह से साफ हैं।
अपने शहर में कूड़ा कम उत्सर्जित करने में जागरुक हैं
पुन: उपयोग करने और रीसाइकल करने के केंद्र की स्कीम के बारे में जागरूक हैं।
सामुदायिक या सार्वजनिक शौचालयों का हाल।
डिजिटल मानचित्रों पर नजदीकी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय की जानकारी।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए सिटीजन फीडबैक बहुत ही जरूरी है। हर साल जनता ने सहयोग किया है इस बार भी सहयोग की उम्मीद है।
प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त