मेरठ । यूपी में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर हॉकी प्रीमियर लीग होने जा रही है। इस लीग में अंडर 14 सब जूनियर बालक प्रतियोगिता होगी। इसका आरंभ 19 नवम्बर को सुबह 9 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में होगा। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया प्रतियोगिता में एसडी इंटर कॉलेज की टीम तैयार है। प्रतिभागी खिलाडिय़ों के नाम निम्न है राघव, लक्की, सोनू, कार्तिक, वंश गिरी, अनुराग, दीपक कुमार, अर्पित, कार्तिक ठाकुर, सुधांशु, अमन, सूरज चौधरी, कृष्णा, दीपांशु, उदय भारद्वाज, सक्षम शर्मा संस्कार इस दौरान कॉलेज प्रबंधन समिति और समस्त स्टाफ उपलब्धि की हार्दिक प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। 18 को जाएगी टीम कॉलेज प्रिंसिपल अरुण कुमार गर्ग ने बच्चों के उजाल भविष्य की कामना की। टीम 18 नवंबर को हरदोई के लिए रवाना होगी।
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 16 Nov 2023 01:00:52 (IST)