-नगर आयुक्त के गोपनीय सर्वे में हुआ था खुलासा

- तीन होटल और एक हॉस्पिटल पर लगाया लाखों रुपये टैक्स

Meerut: सालों से लंबित पड़े मामलों का निस्तारण करते हुए नगर निगम ने मोदी रबर पर पांच करोड़ रुपए का टैक्स निर्धारण किया है। इसके अलावा निगम ने तीन होटल व एक हॉस्पिटल पर भी टैक्स लगाते हुए नोटिस भेजा है।

गोपनीय सर्वे में हुआ खुलासा

नगर आयुक्त की ओर से कराए गए गोपनीय सर्वे में ख्क् वार्डो में म्0 हजार से अधिक मकान बिना हाउस टैक्स के पाए गए थे। इससे नाराज नगर आयुक्त ने कर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए प्रत्येक कर अधीक्षक को हर माह तीन हजार नए भवनों पर हाउस टैक्स निर्धारित करने का टारगेट सौंपा गया था। बुधवार सुबह हाउस टैक्स की समीक्षा बैठक में सामने आया कि मई महीने में पांच कर अधीक्षकों के क्षेत्र में कुल 7क्00 नए आवासीय भवनों तथा फ्भ्0 व्यवसायिक भवनों पर स्वकर प्रणाली से लगभग चार करोड़ हाउस टैक्स निर्धारित किया गया है।

मोदी रबर पर पांच करोड़ का टैक्स

नगर आयुक्त ने बताया कि भ्0 बड़े कमर्शियल भवनों पर हाउस टैक्स के कुछ मामले सालों से लटके पड़े थे, इनमें से पांच मामलों को निस्तारण कर लिया गया है। मोदीपुरम स्थित मोदी ग्रुप के भवनों पर पांच करोड़ रुपये वार्षिक हाउस टैक्स निर्धारित करके नोटिस भेजा गया है। बिग बाइट पर ब्.भ् लाख, ब्राउरा होटल पर 7.भ् लाख तथा आनंद हास्पीटल पर 7.7भ् हाउस टैक्स निर्धारित किया गया है। लोकप्रिय हास्पीटल पर क्ख् लाख हाउस टैक्स निर्धारित करके नोटिस भेजा गया है।