- आधा दर्जन छात्रों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज

- छात्रों ने अपने साथियों के मिलकर मैनेजर को पीटा

Meerut : गंगानगर थानाक्षेत्र में आईआईएमटी के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने अपने ही संस्थान के जनरल मैनेजर को पीट दिया। बुधवार को छात्रों के गुट ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनको सड़क पर जमकर पीटा। घायल होकर जीएम सड़क पर गिर गए। बाद में छात्र फरार हो गए। जीएम को राहगीरों ने उठाया और उनको अस्पताल जाने में मदद की। इसके बाद जीएम ने छात्रों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

ऑटो से खींच कर की मारपीट

आईआईएमटी के जीएम एडमिनिस्ट्रेशन एनके शर्मा के साथ छात्रों ने मारपीट की। उन्होंने बताया कि जब वे ऑटो से संस्थान की ओर जा रहे थे तभी छात्रों ने घेर लिया। उन्हें टेंपो से बाहर खींच कर पिटाई शुरू कर दी। संस्थान के छात्रों के साथ बाहरी छात्र भी थे। करीब एक दर्जन छात्रों का होना बताया जा रहा है। सभी ने मिलकर उनको लात-घूसों से पीटा। इस दौरान राहगीर तमाशा देख रहे थे। घायल होकर जब एनके शर्मा सड़क पर गिर गए तो आरोपी छात्र भाग खड़े हुए। एनके शर्मा उपचार के बार थाना पहुंचे और छात्रों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने हेमंत, संदीप, रवि, मावी, अभिषेक राणा और जेनर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर संस्थान ने मारपीट के आरोपी अपने छात्रों को संस्पेड कर दिया और उन्हें रेस्टिकेट करने की भी तैयारी है। गंगानगर के इंस्पेक्टर राजेश भारती ने बताया कि जीएम ने थाने में पहुंचकर नामजद छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।