सीसीएस यूनिवर्सिटी व सेंट्रल कनेटिक्ट स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला

<सीसीएस यूनिवर्सिटी व सेंट्रल कनेटिक्ट स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला

MeerutMeerut । सीसीएस यूनिवर्सिटी व सेंट्रल कनेटिक्ट स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित वर्कशॉप में नैनो पार्टिकल्स की महत्ता और उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। अतिथियों ने नैनो पार्टिकल्स को बनाने की विधि के बारे में भी समझाया।

दी कई अहम जानकारी

कार्यशाला के दूसरे दिन अमेरिका से आए डॉ। राहुल सिंघल ने नैनो पार्टिकल्स को विभिन्न भौतिक व रासायनिक विधियों से बनाना बताया। उन्होंने बताया कि इन नैनो पर्टिकल्स का प्रयोग बैटरी या अन्य विद्युत उपकरणों को बनाने में किया जा सकता है। इसके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से आए प्रो। रमेश चंद्रा ने गैस सेंसर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैटरी एवं सुपर संधारित की संरचना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इनकी क्षमता को कैसे बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर डॉ। अनिल कुमार यादव प्रो। आरके सोनी डॉ। योगेंद्र गौतम, डॉ। नाजिया तरन्नुम, डॉ। संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।