मेरठ(ब्यूरो) वर्कशॉप में सभी टीचर्स को पाठ्यक्रम को सही प्रकार से कक्षा में लागू करने के ढंग को समझाया गया। टीचर्स से बच्चों को रटवाने के स्थान पर उनकी समझ को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पाठ्यक्रम के मूल्यांकन, निर्माण, नियोजन व संपादन की विधियों की चर्चा की।

नई टेक्नोलॉजी बताई

संस्था की प्रधानाचार्या आरती कुमार ने बताया कि टीचिंग की कई बेहतर टेक्नॉलोजी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्टूडेंट की बौद्धिक क्षमता अलग अलग होती है।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन अमर अहलावत ने विष्णुकांत को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।