मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू के मासकॉम विभाग में यूपी सरकार की योजना के तहत टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक नहीं है, बल्कि वरन सूचना व संचार क्रांति के इस युग में यह वैश्विक हो गई है। उन्होंने कहा कि सूचना और ज्ञान अब सभी के पास स्मार्टफोन के माध्यम से उपलब्ध है। हमें केवल तकनीकी पर भी निर्भर नहीं है वरन अपने मन मस्तिष्क का प्रयोग करते हुए अपने आपको संवर्धित करते रहना होगा।
लेखन शैली को बनाना है प्रभावी
कार्यक्रम में वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने लेखन शैली पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें लेखन की शैली को और प्रभावी बनाना होगा। प्रभावी लेखन के माध्यम से संपादकीय, लेखन फीचर के द्वारा समाज को जागरुक करने का कार्य किया जा सकता है।
प्राचीन व नवीन जानकारियां हों
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के स्टूडेंट्स को प्राचीन व नवीन सभी प्रकार की जानकारियां होनी चाहिए। तार्किक आधार पर उन्हें अभिव्यक्त करने का तरीका भी सीखना होगा। उन्होंने कहा कि हमें और अधिक मेहनत करनी होगी। तकनीकी से बेहतर प्रयोग करते हुए उसमें निपुणता प्राप्त करनी होगी, जिससे कि आप इस क्षेत्र में बेहतर करियर बना सकें।
छात्रों को बधाई दी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो। संजीव शर्मा ने स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टेबलेट आपको केवल फोन करने के लिए नहीं, वरन अपने कौशल ज्ञान व तकनीकी निपुणता में वृद्धि करने के लिए सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं। इससे आप संपादन का कार्य भी कर सकते हैं, और पत्रकारिता व जनसंचार जैसे विषयों के स्टूडेंट्स होने के कारण यह आपके लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक दोनों माध्यमों के लिए न्यूज रिर्पोटिंग और फोटो पत्रकारिता के काम में भी आ सकता है।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन साक्षी शर्मा ने किया। इस अवसर डॉ। मनोज श्रीवास्तव, लव कुमार सिंह, नेहा कक्कड़, मितेंद्र गुप्ता, उपेश दीक्षित, राकेश कुमार, ज्योति वर्मा आदि मौजूद रहे।