- उर्दू विभाग में पांच दिवसीय कार्यक्रम का पहले दिन रंगारंग आगाज

Meerut: सीसीएस यूनिवर्सिटी के उर्दू विभाग द्वारा पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कहानी वर्कशॉप का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी के वीसी ने अध्यक्षता की। इसके बाद कार्यक्रम में दूर दराज से आए प्रोफेसर्स और शिक्षाविदें ने अपने वक्तव्य रखे। साथ ही इस कार्यक्रम में रंगारंग आगाज भी हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। साथ ही गजल भी प्रस्तुत की गई।

यह रहा उद्घाटन

उर्दू विभाग द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कहानी वर्कशॉप का शुभारंभ मजहरुल हक अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी पटना के वीसी प्रो। एजाज अली द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सबसे पहले मौलाना शाह आलम गोरखपुरी कलामे पाक की तिलावत में न्यू होरिजन पब्लिक स्कूल व मेरठ पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रस्तुतियों से सबको भाव-विभोर कर दिया। जिसमें मोहम्मद सादिक द्वारा गजल प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कुर्रतुलऐन हैदर के नॉबल 'चांदनी बेगम' एक मुताला इरशाद सियानवी अफसाना अफसांचा तकनीकी तनाजुर में कबीर मालेरकोटलवी का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए लोगों ने शिरकत की।

ये रहे शामिल

यह कार्यक्रम शाम को शुरू हुआ और रात तक चलता रहा। जिसमें एनसीपीयूएल दिल्ली के निदेशक प्रो। ख्वाजा इकरामुद्दीन, पद्मश्री प्रो। काजी जैनुस साजिद्दीन पूर्व अध्यक्ष उर्दू विभाग एमएमयू, प्रोफेसर एचएस सिंह, प्रो। एजाज अली, प्रो इरतिजा करीम पूर्व अध्यक्ष उर्दू विभाग दिल्ली यूनिवर्सिटी, मुईन शादाब, प्रो। फारूक, डॉ। असलम जमशेदपुरी, डॉ। सरतव खान, प्रो। सालेहा रशीद, डॉ। आजम अंसारी, असरार गांधी, डा। तराना परवीन, डॉ। शादाब अलीम, डॉ। आसिफ अली, इश्तियाक सईद मौजूद रहे। जिन्होंने अपने वक्तव्य दिए।