30 जून के बाद बढ़ सकती है मेरठ से ट्रेनों की संख्या

Meerut । दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए और दिल्ली सरकार की डिमांड देखते हुए मेरठ में तैयार रेलवे के आइसोलेशन कोच जल्द रवाना किए जा सकते हैं। इसके लिए कोच पिछले देा माह से स्टेशन पर तैयार खडे़ हुए हैं। लेकिन अभी मुख्यालय से आर्डर का इंतजार है। वहीं अनलॉक वन में शुरु हुई ट्रेनों की संख्या भी 30 जून तक बढ़ने की संभावना नही है। रेलवे बोर्ड 30 जून के बाद मेरठ से संचालित होने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है।

30 जून के बाद निर्णय

वहीं रेलवे बोर्ड की तरफ से जुलाई माह में नौचंदी संगम या राज्यरानी समेत अन्य ट्रेनों के संचालन पर निर्णय हो सकता है। बीते ढाई महीनें तक ट्रेनों का संचालन बंद है केवल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत एक जून से जनशताब्दी और गोल्डन टेंपल का संचालन शुरु तो कर दिया गया लेकिन नौचंदी संगम पर ब्रेक लगे हुए हैं। अब रेलवे इन ट्रेनों के संचालन पर भी मंथन कर रहा है इस पर 30 जून के बाद निर्णय होगा।

अभी इस पर कोई निर्णय नही लिया गया है। उम्मीद है कि 30 जून के बाद बैठक में अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन पर कोई निर्णय लिया जाए।

- दीपक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी रेलवे