मेरठ (ब्यूरो)। आवास विकास की सबसे प्रमुख और नई योजना जागृति विहार एक्सटेंशन में रहने वाले लोग 8 साल बाद भी खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहे हैं। योजना में आवंटियों को जैसे तैसे एक साल पहले आवास आवंटित तो हो गया लेकिन आवासों में चोरी की घटनाओ व असमाजिक तत्वो की रोकथाम नही लग पा रही है। जबकि इस क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी की मांग लंबे समय से की जा रही है। ऐसे में सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को जागृति विहार एक्सटेंशन में आवंटियों ने प्रदर्शन किया।

पुलिस चौकी की मांग हो रही नजरअंदाज

गौरतलब है कि डीएम दीपक मीणा द्वारा कुछ माह पहले ही सीओ सिविल लाईन को पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर करीब तीन माह पहले सीओ सिविल लाईन द्वारा आवास विकास परिषद मेरठ से एक भवन पुलिस चौकी के लिए मांगा गया था, पर आवास विकास परिषद द्वारा इस महत्वपूर्ण विषय को लगातार नजरअंदाज किया गया है जिस कारण आवंटियों के लगातार चक्कर काटने के वाबजूद भी आवास विकास परिषद पुलिस चौकी की फाइल दबाकर बैठा है, जिससे आवंटियों में भारी रोष व्याप्त हो चला है।

पुलिस चौकी नही तो होगा प्रदर्शन

अब जब आवासीय कॉलोनी में भवन निर्माण कार्य तेजी पकड़ रहा है तब से चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है जिससेआवंटी परेशान है और असमाजिक तत्वो की सक्रियता के कारण अपने नवनिर्मित भवनों रहने से भी लोग कतरा रहे हैं। आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि लंबे समय से सेक्टर 5 के आवंटी पुलिस चौकी की मांग कर रहे थे, इस दौरान आवंटियों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में पुलिस चौकी की स्थापना नही हो पाई तो आवंटी आवास विकास कार्यालय में पुन: तालाबंदी करेंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से देवेन्द्र भास्कर, रमेश कुमार, आलोक कुमार, रामबचन, अभय कुमार जैन, राजेन्द्र कुमार वर्मा, एके तोमर, गुरूदेव, संतोष कुमार, संजय परमार, कपिल शर्मा आदि आवंटी शामिल रहे।