मेरठ (ब्यूरो)। भूमिगत जल के लगातार गिरते स्तर को सरकारी की तरफ से तरह-तरह की मुहिम चलाई जा रही है, जल ही जीवन है जैसे बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैैं। मगर जमीनी स्तर पर पानी की बर्बादी को रोकने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, उन्हें इसकी जरा भी परवाह नहीं। इसका ताजा उदाहरण आवास विकास की आवासीय योजना जागृति विहार एक्सटेंशन में देखने को मिला। जहां अंडरग्राउंड पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई दिनों से पेयजल सड़क पर बह रहा है। इस लीकेज के कारण सड़क पर जलभराव तक की स्थिति हो गई है। इस समस्या पर स्थानीय नागरिक मुकुल रस्तोगी ने जल शक्ति मंत्रालय और डीएम मेरठ को ट्वीट कर पेयजल की बर्बादी रोकने की मांग की है।

सेक्टर-3 में बह रहा पेयजल
गौरतलब है कि आवास विकास की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या-11 को बने हुए 9 साल से अधिक हो चुके हैं। लेकिन यह योजना अभी पूरी तरह से गुलजार नहीं हो पाई है। हालांकि आवास विकास की तरफ से योजना में सभी बेसिक विकास कार्य भी पूरे करा दिए गए हैं लेकिन इसके बाद भी यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है। स्थित यह है कि पेयजल की सप्लाई के लिए अंडर ग्राउंड वाटर पाइप लाइन पूरी योजना में बिछी हुई है लेकिन आए दिन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लीकेज होती रहती है। इससे सेक्टर-3 और पांच में भागीरथी एंक्लेव में रहने वाले लोगों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ता है। बीते एक सप्ताह से ऐसे ही कुछ सीन सेक्टर-3 की मेन रोड पर बना हुआ है। जहां अंडरग्राउंड पाइपलाइन लीक है और रोजाना लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है।

सेक्टर-5 में पानी की किल्लत
वहीं दूसरी तरफ नवनिर्मित आवासीय कॉलोनी सेक्टर-5 में पानी की सप्लाई को लेकर आवंटी कई माह से परेशान हैैं। इतना ही नहीं, भवन और प्लाट आवंटियों को अपने मकान के निर्माण के लिए पानी खरीदना एक मजबूरी बन गया है। अधिकतर लोग किराए पर पानी के टैंकर मंगाकर अपने भवन का निर्माण कार्य करा रहे हैं।

लीकेज से बर्बाद हो रहा पानी
यह स्थिति तब है जब आवास विकास परिषद भवन का नक्शा पास करते समय जमा होने वाली फीस में निर्माण के लिए उपयोग होने वाले पानी की भी भारी-भरकम कीमत पहले ही वसूल कर लेता है। मगर जब पानी देने का नंबर आता है तो आवंटियों को पर्याप्त पानी तक नहीं मिलता। विभाग द्वारा बिछाई गई पानी की लाइन में फरवरी माह से अब तक सैकड़ों लीकेज उजागर हो चुकी हैं। इससे एक्सटेंशन में डाली गई पानी की लाइन की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैैं।

कई दिनों से मेन रोड पर पानी बह रहा है। पिछले सप्ताह से हम देख रहे हैं आवास विकास में शिकायत भी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
विशाल कर्णवाल

यह समस्या पूरे एक्सटेंशन में जगह-जगह बनी हुई। आए दिन पानी लीकेज होती रहती है। यहां घरों में पेयजल सप्लाई पर प्रभाव पड़ रहा है।
मुकुल रस्तोगी

जलभराव के कारण पूरी सड़क पर गारा व कीचड़ हो गई है। इससे दुपहिया वाहनों को निकलने में भी परेशानी हो रही है।
राहुल

लीकेज वाले स्थान पर निर्माण विभाग की टीम भेजकर लीकेज को सही कराया जाएगा। एक्सटेंशन में सीवरलाइन जैसे कई प्रकार के निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिसके कारण कई बार दुर्घटनावश अंडरग्राउंड पानी की लाइन डैमेज हो जाती है।
राजीव कुमार, एसई आवास विकास