मेरठ (ब्यूरो)। ज्वैलरी पार्क समेत मेरठ की ज्वैलरी को स्पोटर्स गुड्स की तरह पहचान दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का साकेत में आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी मौजूद रहे।

वन डिस्ट्रीक टू प्रोडक्ट
मेरठ बुलियन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आकाश प्रकाश मांगलिक के साकेत स्थित निवास पर आयोजित इस बैठक में ज्लैलरी कारोबारियों की समस्याओं और मांगों की जानकारी देते हुए महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि मेरठ के ज्वैलरी कारोबार की देश विदेश में अलग पहचान है इसलिए इसको वन डिस्ट्रीक वन प्रोडक्ट के तर्ज पर वन डिस्ट्रीक टू प्रोडक्ट में शामिल किया जाना है। जिस पर मेरठ के स्पोटर्स कारोबार को पहचान मिली हुई है ज्वैलरी को भी शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा शासन की ऐसी कई योजनाएं हैं जिनकी जानकारी के अभाव में कर्मचारियों को लाभ नही मिल पा रहा है।

मिला आश्वासन
इन सभी मुददों पर मीटिंग में डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेई के साथ ज्वैलर्स की प्रमुख समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश प्रकाश मांगलिक, लोकेश अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग, आलोक प्रकाश मांगलिक आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।