- मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन की रैंक में आया सुधार, 370 से इस बार 180 पहुंची

- 407 रेलवे स्टेशन पर कराया गया सर्वे, यात्रियों ने भी रखे अपने विचार

- 190 रैंक का सुधार आया मेरठ सिटी स्टेश्न में बीते एक साल में

आई स्पेशल

योगेश मिश्र

मेरठ। शहर के सिटी और कैंट सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता और सुविधाओं में बीते साल की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। दरअसल रेलवे के स्वच्छ भारत अभियान सर्वे के मुताबिक देश के तकरीबन 407 रेलवे स्टेशन पर कई मानकों के आधार पर सर्वे कराया गया था। जिसमें मेरठ सिटी स्टेशन ने ओवरऑल 180 रैंक हासिल की है।

------------------

मेरठ सिटी का हाल

- 407 देशभर के रेलवे स्टेशन में कराया गया सर्वे

- 180 ओवरऑल रैंक मिली है मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को

- 21 जोनल रैंक हासिल की है मेरठ सिटी स्टेशन ने

- 132 कैटेगरी रैंक है मेरठ सिटी स्टेशन की

- 660 टोटल स्कोर हासिल किए हैं मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन ने

- 217 प्रोसेस ऑडिट स्कोर मिले है मेरठ सिटी स्टेशन को

- 173 डायरेक्ट ऑब्जरवेशन स्कोर है मेरठ सिटी स्टेशन का

- 270 स्कोर मिला है सिटीजन फीडबैक का

--------------------------

मेरठ कैंट की स्थिति

- 306 ओवरऑल रैंक मिली है मेरठ कैंट स्टेशन को

- 42 जोनल रैंक हासिल हुई है मेरठ कैंट को

- 243 कैटेगरी रैंक मिली है मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन को

- 583 टोटल स्कोर मिला है मेरठ कैंट स्टेशन को

- 185 प्रोसस ऑडिट स्कोर मिला है मेरठ कैंट स्टेशन को

- 165 डायरेक्ट ऑब्जरवेशन स्कोर हासिल किया है मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन ने

- 233 सिटीजन फीडबैक स्कोर मिला है मेरठ कैंट स्टेशन को

---------------------

इन मानकों पर सर्वे

- पार्किंग एरिया

- मेन एंट्री

- मेन प्लेटफॉर्म

- वेटिंग रूम

- क्लीनिंग स्टॉफ

--------------------

ये हैं टॉप 10 स्वच्छ स्टेशन

- बीस

- विशाखापत्तनम

- खम्मम

- अहमदनगर

- दुर्गापुर

- मनचेरियन

- सिकंदराबाद

- जम्मूतवी

- विजयवाड़ा

- आनंद विहार टर्मिनल

------------------

टॉप-10 में नहीं यूपी के स्टेशन

स्वच्छता मानकों की टॉप-10 सूची में यूपी के एक भी रेलवे स्टेशन शामिल नहीं हो सके हैं हालांकि लखनऊ रेलवे स्टेशन ने ओवरऑल 12वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा लखनऊ रेलवे स्टेशन को 6वीं कैटेगरी रैंक में शामिल किया गया है। ------------------------

ये थी बीते साल की स्थिति

- 370 रैंक मिली थी मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को

- 297 मिली थी अपनी कैटेगरी में क्लीननेस रैंक मेरठ सिटी को

- 297 क्लीननेस रैंक इन कैटेगरी थी मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन को

- 40 मानकों के आधार पर किया गया था रेलवे स्टेशनों का सर्वे