मेरठ ( ब्यूरो)। टूर्नामेंट की शुरूआत करन पब्लिक स्कूल और आईटीआई के मैदान में की गई। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम दीपक मीणा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीरज कंबोज ने की। उन्होंने टीमों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस अवसर पर विवेक कोहली, भानू प्रताप सिंह, सीपी अग्रवाल, प्रिंसिपल आईटीआई व उदयवीर सिंह, सुशील त्यागी अहमदुल्लाह आदि लोग मौजूद रहे। आनंद कश्यप व आस मोहम्मद गोल्डी वर्मा व अमित व आशीष मित्तल पहला मैच जो करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेला गया।

दर्शकों में दिखा उत्साह

सबसे पहले टॉस करन क्रिकेट एकेडमी जूनियर के कप्तान ने जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए करन क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 19 .5 ओवरों में 120 रन बनाए। बल्लेबाज आरव ने 25 रन और यास ने 22 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 9 रन देकर पांच विकेट लिए।

अणव बने मैन ऑफ द मैच

करन पब्लिक स्कूल जूनियर की टीम 16. 2 ओवरों में 115 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें युवराज ने 35 रन प्रियांशु ने 26 रन बनाए। बॉलिंग में वाहिल व अरशद को 4-4 विकेट मिले वहीं, वंश और मनीष ने एक एक विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच अणव को दिया गया।

आज भी होंगे 4 मैच

दूसरे मैच में टॉस जे एस एम क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएसएम क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 20 ओवरों में दो विकेट पर 228 रन बनाए। इसमें फारिस ने 45 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। ऋतिक ने 58, विशाल ने 48 रन बनाए। बॉलिंग में अंशुल व मिश्रा को एक -एक विकेट मिला। आईटीआई ग्राउंड पर भी दो मैच खेले गए पहले मैच में टॉस करन रेड के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर करन क्रिकेट एकेडमी रेड 20 ओवरों में नौ विकेट पर 137 रन बनाए। वहीं करन क्रिकेट एकेडमी ब्लू 19 ओवर में 116 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कि आज भी 11 बजे से 4 मैच खेले जाएंगे।