मेरठ, (ब्यूरो)। प्रवेश समन्वयक प्रो भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ऑफरलेटर के सापेक्ष जहां पर सीटे खाली हैं, वहां पर कॉलेज नियमानुसार एडमिशन ले रहे हैं, एडमिशन होने के बाद कॉलेज उन्हें ऑनलाइन पोर्टल से कंफर्म भी कर रहे हैं। ऐसे में केवल आज शुक्रवार तक का ही मौका है, जिसमें स्टूडेंटस कॉलेजों में एडमिशन करवा सकते हैं।

282 का रिजल्ट जारी
सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में चुनौती मूल्यांकन के 282 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

आरडीसी बैठक पांच को
सीसीएसयू की आरडीसी की बैठक पांच जनवरी को होगी। इसकी पूरी जानकारी सीसीएसयू की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। वहीं एमबीबीएस फस्र्ट प्रोफेशनल की मुख्य सप्लीमेंट्री व सेकेंड प्रोफेशनल की केवल मुख्य परीक्षाओं के फार्म भरने शुरू हो गए है, जो छह जनवरी तक भरे जाएंगे।