मेरठ (ब्यूरो)। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में शहर में भी अधिवक्ताओं में नाराजगी दिखी। वकीलों ने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से गठित कमेटी का विरोध किया। मेरठ बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कहा कि इस कमेटी में न तो कोई वकील है और न ही कोई जज। इसलिए इस कमेटी का कोई मतलब नहीं है। साथ ही अधिवक्ता संरक्षण बिल लागू किया जाए।

वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
मेरठ, हापुड़ सहित पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों के सभी वकील आज कार्य से विरत रहे। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वेस्ट यूपी के वकीलों ने हड़ताल की। जिला बार एसोसिएशनों ने मिलकर तय किया है कि जब तक हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद वकीलों पर लिखे मुकदमे वापस नहीं होंगे वो काम पर नहीं करेंगे, इसके चलते किसी ने भी काम नहीं किया।

ये अधिवक्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के चेयरमेन कुंवर पाल शर्मा, संयोजक विनोद कुमार चौधरी, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय त्यागी, एडवोकेट पंकज जैन आदि विभिन्न एडवोकेट ने विरोध प्रदर्शन किया।