-नहीं हो सका डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स से एलईडी का वितरण

- दस सेंटर्स पर शुरू होना था एलईडी बल्ब का वितरण

Meerut : पीवीएनएल का एलईडी बल्ब का वितरण पहले दिन ही फ्लॉप हो गया। पीवीवीएनएल ने शहर में दस स्थानों पर वितरण शुरू करने की बात कही थी, लेकिन केवल दो स्थानों पर ही वितरण शुरू हो पाया वो भी शाम चार बजे के बाद। एलईडी बल्ब लेने के लिए सेंटर पर आए लोगों को निराशा हाथ लगी।

10 का दावा, 5 की बनी योजना

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा मंगलवार से दस स्थानों पर एलईडी बल्बों का वितरण शुरू करने की बात कही थी, लेकिन केवल पांच सेंटरों पर शुरू करने की योजना बन पाई। उसमें से भी दो स्थानों पर ही शुरू हो सका।

दो स्थानों पर शुरू हुआ वितरण

विक्टोरिया पार्क और मंगलपांडे नगर में ही एलईडी बल्बों का वितरण शुरू हो पाया। वहां पर शाम चार बजे के बाद सामान पहुंचा।

लोग को निराशा हाथ लगी

पीवीवीएनएल को शहर के माधवपुरम, लेडिज पार्क, नौचंदी, सदर, एमडी ऑफिस, मलियाना, लिसाड़ी गेट, विकासपुरी, शास्त्रीनगर, साकेत में शुरू होना था। लोग वहां पर एलईडी बल्ब लेने पहुंचे, लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी।

मंगलवार को पांच स्थानों पर शुरू होना था, लेकिन किसी कारण से दो स्थानों पर शुरू हो पाया। शेष तीन स्थानों पर बुधवार से वितरण शुरू हो जाएगा।

आरके राणा, एसई, पीवीवीएनएल