पीवीएस माल के पास देना बैंक के एटीएम में घुसी छिपकली, सायरन बजने से मची अफरा-तफरी

सायरन बजने के बाद कई थानों की पुलिस पहुंची, मैनेजर को बुलाया

Meerut। शनिवार आधी रात के बाद अचानक देना बैंक के एटीएम का सायरन बज उठा। इस घटना ने मेरठ से लेकर मुंबई तक हड़कंप मचा दिया। बैंक अधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारियों की भी नींद उड़ गई। एटीएम में बदमाशों के धावा बोलने की जानकारी फैली तो अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। एटीएम के अंदर जाकर पड़ताल की गई तो वहां एक छिपकली निकली, जिसकी वजह से सायरन बजा था। एटीएम में छिपकली मिलने से सभी ने राहत की सांस ली।

ये है मामला

मेडिकल थाना क्षेत्र में पीवीएस माल के पास देना बैंक का एटीएम है। शनिवार देर रात करीब तीन बजे एटीएम का सायरन बज गया। इससे मुंबई स्थित हेड क्वार्टर में हड़कंप मच गया। बदमाशों का धावा बोलने की जानकारी मेरठ पुलिस को दी गई। मेडिकल थाने के साथ ही नौचंदी, लिसाड़ी गेट और पीआरवी भी पहुंच गई। बैंक मैनेजर को भी बुला लिया गया। काफी देर तक जांच के बाद एटीएम से छिपकली निकली, तो सभी ने राहत की सांस ली। मैनेजर का कहना था कि एटीएम का कैश सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि एटीएम में छिपकली घुस गई थी, जिससे सायरन बज गया था। सब कुछ सही मिलने पर मैनेजर लौट गए। इसके बाद पुलिस ने आसपास के एटीएम भी चेक किए।