मेरठ (ब्यूरो)। कार्यक्रम शरीर रचना विभाग के एमबीबीएस सत्र 2022 के छात्र-छात्राओं ने आयोजित करते हुए रंगारंग कार्यक्रम के साथ जमकर एन्जॉय किया। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ। वीडी पांडेय, डॉ। अंतिमा गुप्ता, डॉ। केतु चौहान का विषेश सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने की। कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य, रेसिडेंट्स चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया और एमबीबीएस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। एनाटोमिकल सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ प्रीती सिन्हा ने सत्र 2022 के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया एवम जीवन में सफलता के मंत्र बताये।

चिकित्सक समाज के लिए बहुत ही आवश्यक
प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने आपने उद्बोधन में कहा कि कौशल युक्त एवम प्रशिक्षित चिकित्सक समाज के लिए बहुत ही आवश्यक एवम महत्वपूर्ण हैं। हमें अच्छे चिकित्सक बनने के लिए सतत अध्यनरत रहना चाहिए। मेडिकल की पढ़ाई में सीनियर्स भी जूनियर्स की बहुत मदत करते हैं। हमे अपने सीनियर्स की रिस्पेक्ट करना चाहिए और सीनियर्स भी अपने जूनियर्स को अपना छोटा भाई बहन समझ कर पढाई में हर संभव मदद करेंगे ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं ताकि सीनियर तथा जूनियर के मध्य अखंड संबंध स्थपित हो सके। चिकित्सक आजीवन गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सीखता रहता है आप सभी अपनी पढाई के दौरान प्रति दिन चिकित्सकीय कौशल को बढ़ाएं।

चुने गए मिस व मिस्टर फ्रेशर
कार्यक्रम में एमबीबीएस सत्र 2023 की छात्रा श्रुति खड़ायत को मिस फ्रे शर और मिस्टर फ्रे शर प्रियांशु कुमार को चुना गया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। प्रीती सिन्हा रहीं एनाटोमी सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट अशोक कुमार मौर्या और सचिव संदली राणा रहे। सत्र 2024 की एनाटोमी सोसाइटी के पदाधिकारियों का नाम घोषित किया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में शुष्मा गुप्ता, एसआईसी डॉ। श्यामसुंदर लाल, डॉ। सुभाष सिंह, डॉ। रचना चौधरी, डॉ। गौरव गुप्ता, डॉ। मोनिका शर्मा, डॉ। तनवीर बानो, डॉ। सीमा जैन, डॉ। अमरजीत सिंह, डॉ। अनामिका शर्मा, डॉ। संजीव कुमार, डॉ। यासमीन उस्मानी, डॉ। अंतिमा गुप्ता, डॉ। केतु चौहान, डॉ। विजय कुमार, डॉ। तरुण पाल, डॉ। प्रतिभा रानी, डॉ। वीडी पांडेय, डॉ। गोपाल कृष्ण, डॉ। अंशु टंडन, डॉ। अलका श्रीवास्तव, डॉ। अंशु, डॉ। राजकुमार गोयल, डॉ। कीर्ती रस्तोगी, डॉ। देवेंद्र सैनी, डॉ। सुभम दास आदि उपस्थित रहे।