आई एक्सक्लूसिव

- पीवीवीएनएल ने बिना अनुमति के लगाए 18 ट्रांसफार्मर

- पीवीवीएनएल ने कहा नोटिस आने के बाद देंगे जवाब

Meerut। बिना अनुमति के छावनी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाने पर कैंट बोर्ड ने पीवीवीएनएल को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। नोटिस भेजकर पीवीवीएनएल से ट्रांसफार्मर लगाने का शुल्क वसूला जाएगा। उधर पीवीवीएनएल का कहना है कि नोटिस प्राप्त होने के बाद जवाब दिया जाएगा।

जमीन उपयोग करने पर लेंगे शुल्क

कैंट बोर्ड के मुताबिक लोक लेखा समिति का आदेश है कि छावनी की जमीन का जो उपयोग कर रहा है उससे शुल्क वसूला जाए। इसीलिए पीवीवीएनएल को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

पहले भी हुई थी कार्रवाई

तीन साल पहले भी कैंट बोर्ड ने इस प्रकार की कार्रवाई की थी। लेकिन मामला ऊपर तक जाने की वजह से इसको रोक दिया गया था। क्योंकि इसमें दोनों ही विभागों में ठन सकती है।

लोक लेखा समिति का आदेश है कि कैंट बोर्ड की जमीन को जो भी उपयोग कर रहा है। उससे शुल्क वसूला जाए। आदेश का पालन किया जा रहा है। 18 ट्रांसफार्मर चिंहित किए हैं।

राजीव श्रीवास्तव, सीईओ कैंट बोर्ड

नोटिस अभी प्राप्त नहीं हुआ है। जब नोटिस आएगा तो देखा जाएगा कि किस संबंध में नोटिस भेजा है। उसको देखने के बाद ही कैंट बोर्ड का जवाब दिया जाएगा।

आरके राणा, अधीक्षण अभियंता पीवीवीएनएल