20 मई के चुनाव को लेकर संशय, मेरठ कॉलेज के कई शिक्षक कोविड संक्रमण से है ग्रस्त

Meerut। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेरठ कालिजिएट एसोसिएशन (प्रबंध समिति) का चुनाव फिर से स्थगित हो सकता है। अभी यह चुनाव 20 मई को प्रस्तावित है। शहर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण है, उसे देखते हुए मेरठ कालेज का चुनाव कराना संभव नहीं है, हालांकि चुनाव अधिकारी की ओर से अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।

18 अप्रैल को था चुनाव

पहले मेरठ प्रबंध समिति का चुनाव 18 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन कोरोना के चलते इस तिथि को बदलकर 20 मई कर दी गई। अब 20 मई को भी चुनाव कराना संभव नहीं है। मेरठ कालेज के कई शिक्षक कोविड संक्रमण से ग्रस्त है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे समय में चुनाव कराने से और भी समस्या हो सकती है। दूसरी ओर समिति के चुनाव में जो मतदाता है, उसमें बहुत से मतदाता काफी उम्र दराज हैं, कई मतदाताओं के भी संक्रमण की सूचना आ रही है। संक्रमण को देखते हुए चुनाव में उतरे प्रत्याशियों ने भी अपना प्रचार कम कर दिया है। वह मोबाइल और इंटरनेट मीडिया से मतदाताओं की कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। मेरठ कालेज के प्राचार्य और चुनाव अधिकारी डा। युद्धवीर सिंह का कहना है कि मौजूदा हालात में चुनाव मई में संभव नहीं है, आगे की स्थिति कैसी होगी, उसे देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में संभव है कि जून में चुनाव हो।