- जिला अस्पताल में आईसीयू हुआ तैयार

- मैन पॉवर और इंस्ट्रूमेंट नहीं, आईसीयू शुरू होने में बाधा

Meerut : जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड पूरी तरह से तैयार हो गया है। निर्माण निगम ने समय से पहले काम करते हुए वार्ड को जिला अस्पताल को हैंडओवर भी कर दिया है, लेकिन सीएम की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के शुरू होने में समय लग सकता है। इसके लिए सीएमएस ने शासन को लेटर लिख है।

नहीं है इंस्ट्रूमेंट

आईसीयू वार्ड तो बन गया, लेकिन बिना इंस्ट्रूमेंट और स्टाफ के मामला लंबा लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। हॉस्पिटल के आलाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में तभी बात आगे बढ़ सकती है जब स्टाफ और इंस्ट्रूमेंट्स आए। इसके लिए शासन को लेटर लिख दिया है, लेकिन ये इंस्ट्रूमेंट और स्टाफ कब उपलब्ध इसके बारे में शासन से पता चल पाएगा।

इन स्टाफ की होगी जरुरत

पद संख्या

मेडिकल ऑफिसर 15

आरएमओ 15

फिजिशियन 03

उपचारिकाएं 18

मेट्रेन 02

टेक्नीशियन 07

कंप्यूटर ऑपरेटर 04

वार्ड ब्वॉय 18

स्वीपर 04

धोबी 02

रेस्पेरेटरी थेरेपिस्ट 02

फिजियोथेरेपिस्ट 02

न्यूट्रिशनिस्ट 01

इंस्ट्रूमेंट और इक्विपमेंट की जरुरत

इंस्ट्रूमेंट एंड इक्विपमेंट संख्या

आईसीयू बेड 12

मल्टी मोनिटर ईसीजी हेड 05

वेंटीलेटर्स 06

इंफ्यूजन पंप 06

सिरिंज पंप 06

एक्स रे मशीन 01

अल्ट्रा साउंड मशीन 01

ईसीजी मशीन 02

ईको कार्डियोग्राफ मशीन 01

स्ट्रेचर 04

व्हील चेयर 04

(अन्य कई मशीनें)

वर्जन

निर्माण निगम की ओर से बिल्डिंग को तैयार कर दिया गया है। हमने मशीनों और स्टाफ की रिक्वायरनमेंट शासन को भेज दी है। ताकि जल्द ही वार्ड को शुरू किया जा सके।

- वीके गुप्ता, सीएमएस, जिला अस्पताल