-शनिवार की देर शाम तक वितरित किए गए गुडीज बैग, शेष का वितरण आज सुबह

-फुल व हाफ मैराथन के धावकों को चिप लगाना जरूरी, सांसद दिखाएंगे झंडी

Meerut : जियो मेरठ मैराथन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज सुबह 5.30 बजे फुल मैराथन के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल माल रोड पर धावकों को हरी झंडी दिखाएंगे। रविवार को होने वाले मैराथन में सबसे अधिक धावक आठ किमी की ड्रीम रन में होंगे।

चिप लगाकर दौड़ेंगे

ड्रीम रन में 3034, यूथ रन में 2044, हाफ मैराथन में 738 और लेडीज रन में 536 धावक दौड़ेंगे। शनिवार को गुडीज बैग वितरण के दौरान धावकों में खासा क्रेज देखने को मिला। बड़ी संख्या में युवा व महिलाएं गुडीज बैग लेने कुलवंत सिंह स्टेडियम पहुंची। चूंकि पंजीकरण का दौर 10 मार्च तक हुए हैं लिहाजा गुडीज बैग तैयार होने में देर लगी। जिन धावकों को टी-शर्ट नहीं मिल सका है उन्हें बिब नंबर/चेस्ट नंबर दे दिया गया है, वे रविवार सुबह स्टेडियम से अपनी टी-शर्ट हासिल कर सकते हैं। इधर, यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन आशुतोष भल्ला ने कहा कि फुल और हाफ मैराथन के धावकों के लिए चिप लगाना जरूरी है। जो इसका इस्तेमाल नहीं करेगा, उसे डिसक्वालीफाई माना जाएगा।

फुल मैराथन: 42.195 किमी

रूट: कुलवंत सिंह स्टेडियम, गांधी बाग, सरधना रोड, दबथुआ, पूठ खास, रोहटा रोड, मिलिट्री हॉस्पीटल, काली पलटन, मॉल रोड, कुलवंत सिंह स्टेडियम।

समय: सुबह 5.30 बजे से।

हाफ मैराथन: 21.097 किमी।

रूट: कुलवंत सिंह स्टेडियम, सोफीपुर फाय¨रग रेंज, मॉल रोड, गांधी बाग, सरधना रोड, कैंट रेलवे स्टेशन, शीशेवाला गुरुद्वारा, काली पलटन, मिलिट्री हॉस्पीटल, हनुमान चौक, भागवत चौक व कुलवंत सिंह स्टेडियम।

समय: 6.30 बजे से।

ड्रीम रन: 8 किमी

रूट: कुलवंत सिंह स्टेडियम, गांधी बाग, भगत चौक, शीशेवाला गुरुद्वारा, काली पलटन, वेस्ट एंड रोड, हनुमान चौक, सेंट मेरीज एकेडमी, माल रोड, कुलवंत सिंह स्टेडियम।

समय: 8.00 बजे से।

लेडीज रन: 4 किमी

रूट: कुलवंत सिंह स्टेडियम, गांधी बाग, सरधना रोड, आरवीसी सेंटर, डोगरा मंदिर, कुलवंत सिंह स्टेडियम।

समय: 9.10 बजे से।

यूथ रन: 4 किमी

रूट: कुलवंत सिंह स्टेडियम, गांधी बाग, सरधना रोड, आरवीसी सेंटर, डोगरा मंदिर, कुलवंत सिंह स्टेडियम।

समय: 9.00 बजे से।